✍️सरसों काटने गए चार लोगो को मधुमक्खी ने किया घायल✍️

✍️सरसों काटने गए चार लोगो को मधुमक्खी ने किया घायल✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️थाना क्षेत्र के कुमेदान के पुरवा में सरसों काटते समय मधुमक्खियां ने हमला कर दिया जिससे चार लोग श्याम काली ,गुड़िया, राजरानी ,अमित गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें भर्ती कराया गया।बुधवार को पूरे कुमेदान गांव निवासी श्यामकली गुड़िया ,राजरानी व अमित खेत में सरसों काट रहे थे ।तभी अचानक मधुमक्खियां ने हमला बोल दिया जिससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तभी फौरन 108 एंबुलेंस पायलेट निर्भय सिंह के द्वारा घायलों को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर के अधीक्षक डॉक्टर एलपी सोनकर ने बताया कि मधुमक्खियो के हमले से चार लोग घायल अवस्था में आए थे ।उनका उपचार किया जा रहा है✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️