✍️सबका भला करो भगवान सबका सब विधि हो कल्याण ✍️

✍️सबका भला करो भगवान सबका सब विधि हो कल्याण ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत सन्त निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में सुबह का सत्संग कार्यक्रम आयोजित हुआ सत्संग की अध्यक्षता करते हुए महात्मा रतीपाल जी* ने कहा कि *गुरु वाले जो होते हैं वह मधुर वचन ही कहते हैं ,मन का मिथ्या मान मिटा कर नम्र भाव में रहते हैं ,गुरु वाले जो होते हैं वह परउपकारी होते हैं, दूसरों के सुख के खातिर अपना सुख भी खोते हैं सतगुरु से जिसने इस सच का बोध कर लिया है कि ईश्वर एक है, निरंकार है ये सर्वज्ञ है जब इस सृष्टि के मालिक का अंग संग दीदार होने लगता है तो हमारे जीवन में इसके गुण सहज में ही आ जाते हैं फिर हमारा विचार हमारा व्यवहार हमारा भाव सब बदल जाते है हमारी वाणी भी मीठी हो जाती है हम सभी से प्रेम कर पाते हैं कठोर शब्दों से किसी का दिल नहीं दुखाते है एक नम्र भाव में रहकर जीवन जीना आ जाता है मन से खुदी का मान मिटा जाता है ये बात समझ में आ जाती है कि हम सब कठपुतली इस मालिक की ये जैसे चाहे हमें चला सकता है जैसे चाहे हमें रख सकता है सन्त जन अपनी इच्छा को तज कर प्रभु इच्छा को ही सर्वोपरि रख कर जीवन जीते हैं खुद दूसरों का भला करते हैं और परमात्मा से सभी के भले की ही कामना करते हैं सबका भला करो भगवान सबका सब विधि हो कल्याण✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️