✍️गुरु गोविन्द दोऊ खड़े काके लागूं पाय। बलिहारी गुरु आपनो,जिन गोविन्द दियो बताय।✍️

✍️गुरु गोविन्द दोऊ खड़े काके लागूं पाय। बलिहारी गुरु आपनो,जिन गोविन्द दियो बताय।✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेल जिला के जगतपुर के अंतर्गत सन्त निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में सुबह का सत्संग आयोजित किया गया। *बहन संजू वर्मा जी ने कहा जब हम सत्गुरु से जुड़ते हैं तभी हमें हमारे जीवन का उद्देश्य मालूम पड़ता है सत्गुरु से ज्ञान प्राप्त कर के ही हम भगवान को जान पाते हैं ये प्रभु परमात्मा तो सर्वव्यापी है सर्वत्र है गुरु गोविन्द दोऊ खड़े काके लागूं पाय। बलिहारी गुरु आपनो,जिन गोविन्द दियो बताय। सत्गुरु की कृपा से ही इस अंग संग प्रभु परमात्मा का दीदार किया जा सकता है और इसे जानकर इसकी भक्ति करते हुए इस संसार रुपी भवसागर से पार उतरा हो पायेगा सद्गुरु ज्ञान दे करके इस प्रभु परमात्मा से नाता तो जोड़ते ही है वही एक मानवता वाला प्रेम वाला जीवन भी जीना सिखाते हैं कि हमें बिना किसी भेदभाव के एक ईश्वर का ही रूप देखते हुए सभी से प्रेम करना है एक दूसरे के जरूरत में सेवा भाव से ही मदद करनी है✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️