✍️नेत्र शिविर में145 नेत्र रोगियों का परीक्षण व 60 रोगियो का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन✍️

✍️नेत्र शिविर में145 नेत्र रोगियों का परीक्षण व 60 रोगियो का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
👉बीते 11सालो से हर महीने लगता है शिविर 👈
✍️गांधी जयंती के अवसर पर सेवा संकल्प आभियान के तहत इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय मुंशीगंज अमेठी के सौजन्य से प्रत्येक माह की भांति इस माह के भी प्रथम सोमवार को नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय जगतपुर पर किया गया इस शिविर में 145 से अधिक नेत्र रोगियों का इलाज किया गया वही 60 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु पंजीकरण किया गया आए हुऐ मरीजों का इलाज डाक्टर रमन पटेल ने किया । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सेवा ही संकल्प अभियान के तहत यह नेत्र शिविर लगातार लगाया जा रहा है इस शिविर के जरिए लोगों की सेवा की जा रही है क्योंकि सेवा ही हम सब का मूल मंत्र है।। शिविर के संयोजक जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने कहा इन शिविरों में आकर के लोग निशुल्क रूप से अपने नेत्रों में ज्योति प्राप्त कर रहे हैं । यह कैंप प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को लगाया जाता है। जिसमें जगतपुर ही नहीं दूर-दूर के मरीज इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं उनकी सेवा का यह सशक्त माध्यम है । हैं हर गरीब आम इन्सान को दुनिया दिखानी है यहीं लक्ष्य है क्युकी जगतपुर एक परीवार की तरह है कोशिश है की मेरे परिवार के अंतिम व्यक्ति भी मोतिया बिंद का शिकार न रहे, हर इन्सान रंगीन दुनिया देखे सेवा व विकास का अभियान जारी रहेगा । उन्होंने कहा की सांसद सोनिया गांधी जी की प्रेरणा से सेवा के संकल्प अभियान के तहत आखिरी जरुरत मंद इन्सान तक नेत्र ज्योति दी जानी है । इस अवसर पर कैंप कोऑर्डिनेटर उमाशंकर मिश्रा देवनाथ यादव राजकुमार पाल छत्रपाल यादव जगदीश कुरील राजेश त्रिवेदी विश्वनाथ त्रिवेदी हारून अली रिजवान त्रिलोकी सिंह त्रिलोकी सिंह कृष्ण कुमार सिंह छेदी सिंह सुभाष यादव, कनेह्या लाल यादव प्रियका सिंह ब्रजबाला स्वाति पाल कहकंसा मंजू शिवानी सिंह अमर यादव आदि लोग रहें ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️