✍️जगतपुर थाना परिसर में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व ✍️

✍️जगतपुर थाना परिसर में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व ✍️
👉कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर थाना प्रभारी अजय कुमार राय पूजा अर्चना करते हुए👈
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर थाना परिसर के अंदर कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया पुर थाना परिसर व थाना परिसर को व थाना परिसर के अंदर सभी मंदिरों को गुब्बारों,फूलो और लाइटों के माध्यम से सजाया गया वहीं थाना परिसर के अंदर पंडित जालिपा प्रसाद विद्यालय व एसबीएस विद्यालय के बच्चों के द्वारा थाना परिसर में अनेक प्रकार के नृत्य व व अनेक प्रकार की प्रस्तुतिया प्रस्तुत की गई वहीं इस कार्यक्रम की मुख्य भूमिका थाना प्रभारी अजय कुमार राय के द्वारा की गई वही थाना परिसर के अंदर
आए हुए भक्त जनों की खाने पीने की व्यवस्था भी कराई व थाने का पूरा स्टाफ देख रेख में लगा रहा इस कार्यक्रम में ऊंचाहार विधायक डॉक्टर मनोज कुमार पांडे भी उपस्थित रहे व थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिर्पोट ✍️