✍️अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ श्रमिक की हुई मौत ✍️

✍️अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ श्रमिक की हुई मौत ✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर जोगमगदीपुर मोड़ के पास पिकअप ने साइकिल सवार दिहाड़ी श्रमिक को टक्कर मार दी । जिससे श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।रविवार को हरीलाल पुत्र भगवान दीन उम्र 60 निवासी हरिभजन का पुरवा थाना जगतपुर, ऊंचाहार थाना क्षेत्र कैथवल के एक ईट भट्टे पर दिहाड़ी श्रमिक है। जो कि होली के पर्व पर साइकिल से अपने घर वापस आ रहा था। जैसे ही लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर जोगमगदीपुर मोड के पास पहुुंच तभी पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे दिहाड़ी श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया ।स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस की मदद से जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। सीएचसी के डॉक्टर मनीष मिश्रा ने बताया कि अधेड़ की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई है। मृतक की पत्नी का 2 वर्ष
पहले ही निधन हो चुका है। बेटी खुशबू निक्की देवी, खुशी ,बेटे अर्जुन व करन का रो रो के बुरा हाल है।बच्चों का कहना है ।कि पिता ही हमारे परिवार का भरण पोषण करते थे। अब किसके सहारे हम लोग अपना जीवन जिएंगे।जब इस बाबत जगतपुर थानेदार बबिता पटेल से बात गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️