✍️विधायक मनोज कुमार पांडे ने सात गावों में नुक्कड़ सभा व चौपाल लगा के जनता को किया संबोधित ✍️

✍️विधायक मनोज कुमार पांडे ने सात गावों में नुक्कड़ सभा व चौपाल लगा के जनता को किया संबोधित ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️

✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत विधायक मनोज कुमार पांडे ने 7 गावों जिसमे करौती,बड़ी करौती, बीच गांव जगतपुर, कुमेदान का पुरवा,पूरे लक्ष्मी नारायण, साईं पुर में नुक्कड सभा व चौपाल लगाकर जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपने गरीब जनता के साथ हूं वही विधायक ने कहा कि गांव में जो दिक्कत है

उसका पूर्ण निराकरण होगा ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर जन समस्याओं को सुना और शीघ्र उनके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देश दिया। वही इस मौके पर रमेश मिश्रा, मुन्ना मिश्रा , कृष्ण कुमार पटेल, शिव नारायण सिंह, पंकज मिश्रा, अंकित द्विवेदी, प्रशांत शुक्ला, दिलीप जयंत,देवेंद्र पाल, धीरेंद्र पाल, आदि लोग मौजूद रहे ✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️