✍️जगतपुर ब्लॉक के 15 परिषदीय विद्यालयों में संपन्न हुआ निपुण सर्वे ✍️

✍️जगतपुर ब्लॉक के 15 परिषदीय विद्यालयों में संपन्न हुआ निपुण सर्वे ✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर ब्लॉक के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में चल रहे निपुण सर्वे के क्रम में आज विकास क्षेत्र जगतपुर के 15 विद्यालयों में डी एल एड के प्रशिक्षुओं द्वारा निपुण सर्वे संपन्न हुआ। जिसमे कक्षा 1 ,2 व 3 के बच्चो की भाषा व गणित की दक्षता का आकलन किया गया। प्राथमिक विद्यालय बेनीकामा के निपुण सर्वे में 31 में 27,बेनीकोपा में 27 में 24, गोपियापुर में 28 में 25 व बिछिया वादी में 30 में 25 बच्चे निपुण पाए गए। सर्वे के लिए चयनित अन्य विद्यालय जडैया,बैरिहार,गढ़ी मनिहर,गौरा लखनी, छीछमऊ,लक्ष्मणपुर, धर्मदासपुर,कल्याणपुर धूता, पूरे बनिया के भी ज्यादातर बच्चे निपुण मिले वही खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि आज के सर्वे में विद्यालयों में प्रधानाध्यापक की भूमिका निभा रहे राकेश कुमार,गायत्री सिंह,अनिल कुमार चौधरी,सुगंधा गुप्ता,दीपिका चौधरी,श्याम सागर,रीता सहित उनकी पूरी टीम पूरी लगन के साथ विद्यालय की गुणवत्ता वृद्धि के लिए कार्य कर रही है जिससे बेहतर परिणाम आ रहे है✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️