उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️समाधान दिवस के दिन 6 समस्याएं आई जिनमें से दो का निस्तारण मौके पर ही हुआ✍️

✍️समाधान दिवस के दिन 6 समस्याएं आई जिनमें से दो का निस्तारण मौके पर ही हुआ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर थाना परिसर में सरकार के दिशा निर्देशों के अंतर्गत जगतपुर थाना परिसर में शनिवार के दिन थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर फरियादियों की समस्याएं सुनी गई इस दौरान समाधान दिवस की सुनवाई उप जिलाअधिकारी सिद्धार्थ चौधरी के नेतृत्व में हुई वही समाधान दिवस में 6 समस्याएं आई जिनमें से दो का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया ।व अन्य समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए राजस्व टीम को निस्तारण के लिए निर्देश दिया वही इस मौके पर थाना प्रभारी अजय कुमार राय, उप निरीक्षक विकाश चौधरी,विपिन मिश्र, मनीष यादव सिपाही, दीपांशु सिपाही ,पवन सिपाही ,लेकपाल पुष्पेंद्र सोनकर आदि लोग मौजूद रहे ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️