✍️आज भी शुकून और कल भी शुकून सद्गुरु के ज्ञान से पल पल शुकून✍️

✍️आज भी शुकून और कल भी शुकून सद्गुरु के ज्ञान से पल पल शुकून✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत आज सन्त निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में रविवार को सत्संग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महात्मा श्री विजय बहादुर जी सांध संगत को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भी शुकून और कल भी शुकून सद्गुरु के ज्ञान से पल पल शुकून और जिसके जीवन में सद्गुरु का पावन पवित्र ज्ञान आ गया है हमेशा हमेशा हर क्षण प्रभु को समर्पित होकर ईश्वर की कृपा को अनुभव करते हुए जीवन जीता है रंग बिरंगी माया जग की जो तेरा मन भरमाती पक्की बात समझ ले प्राणी ये आती और जाती है माया का एक रुप होता है और वह भी परिवर्तन शील है माया से परे परम ब्रह्म परमात्मा है जो कि सर्व व्यापक सर्वश्रेष्ठ और अविनाशी है जो कण कण में है और पूर्ण सद्गुरु की कृपा से प्रभु जानने योग्य है जाना जा सकता है ऐसे मौके पर मौजूद रहे महत्मा राम प्रसाद जी राम लखन जी रज्जन जी रोहन जी ब्रजेश कुमार जी राज जी रती पाल जी आदि बहनें बबिता जी रजनी जी पूनम जी रेखा पांडे जी ऊषा देवी जी कर्मा वती जी आदि सांध संगत मौजूद रहे बसन्त लाल जी मुखी साध संगत जगतपुर धन निरंकार जी✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️