✍️अनिल स्टूडियो की तरफ से कराया गया रामचरितमानस का पाठ✍️

✍️अनिल स्टूडियो की तरफ से कराया गया रामचरितमानस का पाठ✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर का कस्बा स्थित अनिल स्टूडियो के द्वारा पिछवारा गांव में स्थित शिव मंदिर में नए वर्ष के मौके पर रामचरितमानस का पाठ किया गया जो की एक सराहनीय कार्य रहा रामचरितमानस पाठ को सफलतापूर्वक संपूर्ण बनाने में अनिल मौर्य की टीम का पूरा सहयोग रहा। 31 दिसंबर को रामचरितमानस पाठ शुरू किया गया। 31 तारीख की रात को बाटी चोखे का प्रोग्राम था दूसरे दिन सुबह 1 जनवरी को रामचरितमानस पाठ का समापन हुआ समापन पर होने के बाद हवन पूजा की गई। और अनिल स्टूडियो की टीम के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। फिर दूर दराज से लोगों को प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर अनुराग सिंह, मौर्य, संदीप, भीम सेन , अमन, पवन,दीपांशु, अनिल मौर्य सपरिवार मौजूद रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️