✍️24 घंटे में लूट के मामले का किया पर्दाफाश छह अभियुक्तों को भेजा जेल ✍️

✍️24 घंटे में लूट के मामले का किया पर्दाफाश छह अभियुक्तों को भेजा जेल ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
‼️बीते बुधवार को 6:30 बजे हुई लूट की घटना में थाना प्रभारी अजय कुमार राय की सतर्कता से 24 घंटे में हुआ पर्दाफाश छह अभियुक्तों को भेजा गया जेल‼️
‼️बीते बुधवार को शाम लगभग 6:30 बजे के करीब अभिषेक त्रिवेदी पुत्र भोला त्रिवेदी निवासी रोझैया भीखम शाह अपनी मामा की दुकान में फोटोग्राफी का काम करते हैं जो फोटो खींचने के लिए टिकर अगाची पुर जा रहे था तभी बेही खोर पुल पर तीन अज्ञात लोगों ने युवक को तमंचे की शय पर₹200000 की लागत का कैमरा ₹1200 नगद व मोबाइल वह बाइक की चाबी लेकर फरार हो गए थे । उसके बाद 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद थाना प्रभारी अजय कुमार राय की अध्यक्षता में छह अभियुक्तों को पड़कर जेल भेज दिया गया है जगतपुर पुलिस की सतर्कता के चलते 24 घंटे में हुआ लूट का खुलासा।वही जगतपुर पुलिस के द्वारा सराहनीय कार्य रहा वही इस चोरी के खुलासे के बाद थाना प्रभारी अजय कुमार राय, सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहवार, एसओजी , सर्विलांस टीम सहित जगतपुर पुलिस टीम को पुलिस कप्तान ने ₹5000 एवं प्रशसित पत्र से सम्मानित किया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिर्पोट ✍