जगतपुर को अब एक न्याय प्रिय थाना प्रभारी मिला है, जो निष्पक्षता और ईमानदारी से अपने कार्यों को करते है।
जगतपुर की जनता के दिलो में राज करते है थाना प्रभारी अजय कुमार राय
अजय कुमार जी का लक्ष्य है कि जगतपुर को एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित स्थान बनाया जाए, जहां हर कोई अपने जीवन को सुख और समृद्धि से जी सके।*
**उनके कुछ मुख्य उद्देश्य हैं:*
– *अपराधों को रोकना और अपराधियों को सजा दिलाना*
– *गांव कस्बा और जगतपुर में शांति और सुरक्षा बनाए रखना*
– *नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना*
– *गांव और जगतपुर के विकास के लिए काम करना*
*हमें विश्वास है कि अजय कुमार राय जी जगतपुर को एक बेहतर स्थान बनाने में सफल होंगे। आइए हम सब मिलकर उनका साथ दें और जगतपुर को एक शानदार भविष्य की ओर ले जाएं!”*