✍️मानवीय मूल्यों की प्रप्ति सत्संग✍️

✍️मानवीय मूल्यों की प्रप्ति सत्संग✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत सन्त निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में *महिला सत्संग कार्यक्रम* आयोजित हुआ बहन *पूनम जी* ने कहा ज्ञान लिया पर, ज्ञान का जिसने कभी नहीं उपयोग किया, उसको लाभ मिलना कोई ना उसने आनंद लिया ,सिर्फ ज्ञान लेने से कोई बात न बनने वाली है बिना कर्म के कभी जिंदगी नहीं संवारने वाली है सतगुरु की कृपा से जो यह ब्रह्म ज्ञान की दात मिली है इस ज्ञान पर चलकर ही जीवन को संवारा जा सकता है सजाया जा सकता है ज्ञान मिलता ही है स्वयं को आत्मा का कल्याण करने के लिए स्वयं की पहचान करने के लिए जब ये प्रभु परमात्मा की समझ जीवन बस जाती है कि हम सब कठपुतली इस मालिक की करने कराने वाला ये ईश्वर ही है जीवन भी इसकी कृपा से ही चल रहा है एक अच्छे होने का भी अभिमान नहीं करना है विद्या विनयम् ददाति ज्ञान तो हमेशा विनम्रता ही देता है इस लिए ज्ञान को पाकर विनम भाव से ही जीवन जीना है इस मौके पर मौजूद *बहन* वंदना जी, ऊषा देवी जी, कर्मा वती जी रानी जी, बबिता जी, रजनी जी अंजली जी मिथिला जी, बिमला जी कमला जी आदि समस्त *महिला साध संगत* मौजूद रही✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️