✍️सहज मन सहज जीवन का आधार है सत्संग✍️

✍️सहज मन सहज जीवन का आधार है सत्संग✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत सन्त निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में सुबह का सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया महात्मा सुनील जी ने कहा *मती गुरु की मन बस जाए मन को यह पुरनुर करें गुरु का स्थान संसार में सबसे श्रेष्ठ माना गया है क्योंकि गुरु ही है जो हमारे जीवन में हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है *मन मत डुबोये गुरु मत तारे मन मत पे चलकर एक संसार में भटकने वाली ही अवस्था बनती है मनमर्जी में चलकर हम अपना स्वयं का ही नुकसान करते हैं वही हमारे धर्म शास्त्रों ने जो एक सुंदर जीवन जीने का ढंग सिखाए है की मन मत में चलकर एक विकारों भरा ही जीवन बनता है एक अशान्ती ही बनी रहती है इसलिए एक प्रभु परमात्मा से मन का नाता जोड़ करके इस मन को एक सहज अवस्था में रखा जा सकता है और हमेशा सत्य को जीवन में धारण करके ही सहजता आ सकती है सत्संग कार्यक्रम मौजूद रहे महत्मा बसन्त लाल जी, राज जी, रती पाल जी, रज्जन जी,राम सजीवन जी आदि और समस्त सांध संगत मौजूद रही धन निरंकार जी✍️
✍️ पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️