उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️बिना परमिट के हरे पेड़ों पर चल रहा है आरा ✍️

✍️बिना परमिट के हरे पेड़ों पर चल रहा है आरा ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे शुक्लन मजरे जगतपुर में वन विभाग व पुलिस की मिली भगत के चलते हरे आम के पेड़ों पर आर चल रहा है शिकायत के बावजूद पुलिस व वन विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने के बजाय मामले को दबाने में जुटे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बुधवार को जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे शुक्लन में वन विभाग व पुलिस की मिली भगत के चलते ठेकेदारों द्वारा हरे आम के पेड़ पर चल रहा आरा वहीं स्थानीय लोगों द्वारा जब इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी तो वन विभाग और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करने के बजाय उल्टा बचाने में जुट गई ठेकेदार व लेबरों को मौके से भगा दिया गया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️