उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️जगतपुर के पावर हाउस के पास स्कार्पियो सवार युवक ने बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर ✍️

👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगतपुर निकट पावर हाउस के पास स्कार्पियो सवार युवक ने बाइक सवार दो युवकों नाम – नागेंद्र गुप्ता s/o लल्लन गुप्ता उम्र -25 वर्ष,ग्राम – जठैया, दूसरे युवक का नाम – समर बहादुर मौर्य s/o श्री पाल मौर्य उम्र -26 ग्राम – जठैया को मारी जोरदार टक्कर तभी स्थानीय लोगों की मदद से दोनो युवकों को फौरन जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया
जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया तभी जब डॉक्टर लाइक से बात हुई तो उन्होंने बताया कि दोनो युवकों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें फौरन जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️