Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️एंबुलेंस के अंदर ही गूंजी किलकारी✍️

✍️एंबुलेंस के अंदर ही गूंजी किलकारी✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एंबुलेंस से लेकर आ रहे प्रसूता ने बच्चे को दिया जन्म जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित। शीला पत्नी सतेंद्र निवासी कटरा खजूरी प्रसूता को लेकर एम्बुलेंस जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ रही थी परिसर के अंदर पहुंचते ही प्रसूता ने एंबुलेंस के अंदर ही बेटे को जन्म दिया। स्टाफ नर्स मंजू ने बताया है कि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है। एंबुलेंस पायलट अभिषेक तिवारी एम टी रमेश सिंह ने सजकता दिखाते हुए एंबुलेंस में प्रसव कराया ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️