अमरोहाअमेठीअम्बेडकर नगरअलीगढ़उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर सराय श्री बक्स में भंडारे का हुआ समापन✍️

👉जगतपुर👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर में सराय श्री बक्स गांव में स्थित श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें सभी भक्तो ने बढ़ चढ़कर भंडारे के प्रसाद को ग्रहण किया तथा वही विशाल जागरण पार्टी का भी आयोजन किया गया था जिसमें भक्तों ने उसका भी आनंद उठाया। इस मौके पर मुन्ना मिश्रा, अंकित द्विवेदी , पंकज मिश्रा , बंटी मिश्रा , मोनू दीक्षित, फूलन मिश्रा, राजेश अग्रहरि, विजय शंकर तिवारी, श्याम जी, विनय सिंह, प्रमोद सिंह एसपी, आदि लोग मौजूद रहे ✍️
✍️ पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️