✍️एसजेएस स्कूल की बस और ट्रक में आमने – सामने भिड़ंत दो की मौत 10घायल✍️

✍️एसजेएस स्कूल की बस और ट्रक में आमने – सामने भिड़ंत दो की मौत 10घायल✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️लखनऊ -प्रयागराज मार्ग पर कदम पुलिया के पास एसजेएस विद्यालय की बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई वही 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस एसपी तिवारी, हरिओम तिवारी, कुलदीप, निर्भय ,विपिन आदि चालको व एमटी की मदत से घायलों को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर पहुंचाया गया✍️
✍️शुक्रवार को लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर लगभग 3:30बजे भीख कदम पुलिया के पास ऊंचाहार एसजेएस स्कूल की बस व रायबरेली के तरफ से आ रहे ट्रक में भिड़ंत हो गई। जिसमें बस चालक कृपा शंकर पुत्र सदाशिव उम्र 50 निवासी भटपुरवा थाना मिलएरिया व ट्रक पर बैठे श्रमिक कप्तान पुत्र भारत उम्र 20 वर्ष निवासी बैशन जिंगना थाना जगतपुर कीमौके पर मौत हो गई। बस पर बैठी शिक्षिकाएं दीक्षा श्रीवास्तव , पूजा श्रीवास्तव एकता श्रीवास्तव, स्वाति सिंह, जया त्रिपाठी, रश्मि त्रिवेदी, हिना कौशल, जाहिदा, रश्मि सिंह निवासी गढ़ रायबरेली घायल हो गई। व ट्रक पर बैठा श्रमिक कृष्ण कन्हैया निवासी बैशन के जिंगना घायल हो गया सभी घायलों को जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हिना रश्मि जाहिदा की हालत गंभीर होने पर तीनों शिक्षिकाओं को जिला चिकित्सालय भेजा गया। सीएचसी के अधीक्षक प्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क दुर्घटना में 10 लोग घायल अवस्था में आए थे। जिसमें तीन की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय भेजा गया है। तथा मौके का फायदा उठाते हुए ट्रक ड्राइवर फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई तथा ट्रक वापस को हिरासत में लिया है। पर पहुंची पीटीओ रेहाना बानो ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना । सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने दहाड़े मारकर रो रहे हैं जिगना ग्राम प्रधान कृष्णा पटेल ने बताया है कि दो श्रमिक ट्रक पर गिट्टी उतारने गए थे वापस लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गये जिसमें एक श्रमिक की मौत हो गई।
थाना प्रभारी बबिता पटेल ने बताया कि दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। सड़क हादसा इतना भीषण था कि बस में शिक्षिका रश्मि सिंह फस गई थी। जिसे ट्रैक्टर से बस को खींचकर किसी तरीके स्थानी लोगों व पुलिस की मदद से बाहर निकल गया जिसमें लोगों के रोंगटे खड़े हो गए वह एंबुलेंस कर्मियों की भी सहयोगिता से घायलों को शीघ्र सीएचसी पहुंचाया गया एसजेएस स्कूल ऊंचाहार की बस प्रतिदिन रायबरेली शहर से शिक्षकों को लेकर विद्यालय जाती है और छोड़ने भी आती है आज वही बस हादसे का शिकार हो गया जिसमे शिक्षिकाएं घायल हो गई।एसजेएस स्कूल की बस ऊंचाहार से शिक्षकों को लेकर रायबरेली छोड़ने जा रही थी तभी जगतपुर चौराहा पर करते ही कदम पुलिया के पास सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार भिडंत हो गई जिससे बस चालक की ओर ट्रक कंडक्टर की जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौके पर मौत हो गई वही बस ड्राइवर की पहचान कृपा शंकर पुत्र सदाशिव उम्र 50 वर्ष ,निवासी भटपुरवा पोस्ट राही थाना मिलेरिया की हुई है वहीं ट्रक कंडक्टर कप्तान पुत्र भारत निवासी बैसन जिगना का के रूप में हुई है✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️