ऊंचाहार पुलिस के दोहरे चरित्र से लोग परेशान

ऊंचाहार पुलिस के दोहरे चरित्र से लोग परेशान
अभय सिंह
ऊंचाहार पुलिस को पैसा दे दिया जाए तो वह पक्ष विपक्ष के बातों को नहीं सुनती है केवल जिस पक्ष से पैसा मिल जाए उसी का पक्ष लेती है जबकि यह काम ऊंचाहार पुलिस के बाएं हाथ का खेल है उसी प्रकार आज मेरे दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता के साथ हुआ है दैनिक समाचार के संवाददाता अपने किसी कार्य से ऊंचाहार गए थे जब वह वापस आ रहे थे तो उनके साथ इटोरा बुजुर्ग टोल टैक्स के मैनेजर ने बदसलूकी की है जब संवाददाता ने बोला उन्होंने अपने लड़की स्टाफ से 1090 पर कॉल करवा कर झूठा इल्जाम लगवाना चाहते थे और 2:40 मिनट शाम को 22/12/ 2023 की बात है टोल टैक्स के मैनेजर ने 1090 के अधिकारियों को जहां पर कैमरा नहीं था वहां बुलाकर रिश्वत दिया और बोला इनको देख लो बहुत बड़े अपने को पत्रकार बता रहे हैं योगी सरकार में से मेरा अनुरोध है कि आपकी सरकार में रिश्वतखोरों की कमी नहीं है केवल सब दिखावा है झूठ को सच और सच को झूठ यह काम 1090 के बाएं हाथ का खेल है और ऊंचाहार पुलिस व टोल टैक्स के मैनेजर का आए दिन या गोरखधंधा से लोग परेशान हैं योगी सरकार में जब पत्रकार परेशान हैं तो जनता क्यों नहीं होगी योगी सरकार इन पुलिस वाले रिश्वतखोरों को तुरंत बर्खास्त करें और टोल टैक्स के मैनेजर ने बोला कि आप कौन से पत्रकार हैं इस तरह के पत्रकार बहुत से आते जाते रहते हैं!