उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर दिन-रात घूमते हैं आवारा कुत्ते✍️

✍️जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर दिन-रात घूमते हैं आवारा कुत्ते✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️ रायबरेली जिला की जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर दिन- रात घूमते हैं आवारा कुत्ते। वही आवारा कुत्तों की फौज अस्पताल के अंदर घूमती नजर आती है परंतु जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदारों को इसकी जरा भी परवाह नहीं है वही आवारा कुत्तों से अस्पताल में आय हुए

मरीजों को भी खतरा रहता है तथा ऐसे आवारा कुत्ते दिन और रात में अस्पताल परिसर में आकर बच्चो और अन्य मरीजों पर हमला कर उनका जीवन संकट में डाल सकते हैं ।वही जब इस संबंध में जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक एल पी सोनकर से बात हुई उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी हुई है जांच कराई जाएगी ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️