✍️रोमांचक मुकाबले में विजेता बनी शिक्षको की टीम✍️

✍️रोमांचक मुकाबले में विजेता बनी शिक्षको की टीम✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकास क्षेत्र के अंतर्गत जगतपुर के परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खंड विकास अधिकारी हबीबुल रब व खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह ने उपस्थित सभी बच्चो का उत्साहवर्धन किया।ओवर आल चैंपियन के रूप में न्यायपंचायत खजुरी को ट्रॉफी प्रदान की गई।खेलकूद प्रतियोगिता के बाद शिक्षको व अनुदेशक,शिक्षामित्र की टीम के बीच 10-10 ओवर का क्रिकेट मैच खेला गया।शिक्षको की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 101 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए अनुदेशक शिक्षामित्र टीम 90 रन ही बना सकी।विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई साथ ही शिक्षको की टीम से सर्वाधिक 56 रन बनाने के लिए ARP अजय कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️