✍️तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, डिलीवरी बॉय घायल✍️

✍️तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, डिलीवरी बॉय घायल✍️
‼️जगतपुर, रायबरेली: ऊंचाहार थाना क्षेत्र के चडरई चौराहा पर शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया।‼️

✍️घायल युवक की पहचान छत्रपति तिवारी निवासी लालगंज अझारा, प्रतापगढ़ के रूप में हुई है, जो डिलीवरी बॉय का काम करता है। घटना के समय वह अपनी डिलीवरी पूरी कर घर लौट रहा था। तभी चडरई चौराहा के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।घटना के बाद मुख्य चौराहे पर तैनात सिपाही आलोक यादव, एम्बुलेंस 1033 के पायलट संजय और

एमटी अंजनी कुमार की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जगतपुर ले जाया गया।सीएचसी के अधीक्षक डॉ. एल. पी. सोनकर ने बताया कि घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️