✍️तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 60 वर्षीय महिला घायल✍️

✍️तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 60 वर्षीय महिला घायल✍️
‼️जगतपुर, रायबरेली‼️
✍️ऊंचाहार थाना क्षेत्र के चडरई चौराहे पर बृहस्पतिवार शाम करीब 7:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार 60 वर्षीय महिला प्रभा, निवासी खरौली, घायल हो गईं।घटना की सूचना राहगीरों ने तत्काल 1033 एंबुलेंस सेवा को दी। एंबुलेंस पायलट संजय और मेडिकल टेक्नीशियन अंजनी कुमार की मदद से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जगतपुर पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. एल.पी. सोनकर ने बताया कि महिला की स्थिति फिलहाल सामान्य है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला सड़क पर गिर गई। हादसे के बाद ट्रक चालक को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️