✍️कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा, भक्तों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा✍️

✍️कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा, भक्तों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️
✍️ पूरे विजयी सिंह मजरे पूरब गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत कलश यात्रा से हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया। यात्रा पूरे विजयी गांव से शंकरपुर दुर्गा मंदिर तक निकाली गई।कथा व्यास पंडित धीरेंद्र पाल कृष्ण त्रिपाठी ने कथा का शुभारंभ करते हुए भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “कलयुग में भागवत कथा ही मोक्ष का द्वार है। इसके श्रवण मात्र से पापों का नाश होता है और ईश्वर की प्राप्ति संभव होती है।”भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और उनके जीवन प्रसंगों का विस्तार से वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि यह कथा अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है, भक्ति, ज्ञान और वैराग्य को जाग्रत करती है।इस अवसर पर शंकर भगत सिंह, मालती सिंह, कमल प्रकाश सिंह, राघवेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह,हरिशंकर सिंह, अवधेश सिंह, प्रेम सिंह, अभिमन्यु सिंह, सीमा सिंह, वंदना सिंह, नीतू सिंह, अतुल त्रिपाठी, सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️