उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बेड पर बिना चद्दर के लिटाया जा रहा है मरीजों को ✍️

✍️जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बेड पर बिना चद्दर के लिटाया जा रहा है मरीजों को ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈

✍️ रायबरेली जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर की अनियमित इस समय बिल्कुल चरण पर है ना तो मरीजों का ख्याल किया जा रहा है और ना ही मरीज के प्रति सतर्कता बरती जा रही है। फोटो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि मरीज बेड पर लेटा हुआ है बेड पर चद्दर नहीं पड़ा हुआ है । वही लाइट चली जाने के बाद मरीज को बेहद गर्मी का सामना करना पड़ता है मात्र एक कूलर लगाया गया है वही बात अगर डॉक्टर की जाए तो डॉक्टर कूलर व एसी में बैठकर मरीजों को देख रहे हैं और मरीजों को लगातार समस्याओं क्या सामना करना पड़ रहा है। वही जब अधीक्षक एल पी सोनकर से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराई जाएगी✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️