उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️निरंकार सत्य है केवल यही अटल सच्चाई है ✍️

✍️निरंकार सत्य है केवल यही अटल सच्चाई है ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈✍️रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत सन्त निरंकारी सत्संग भवन में सुबह साढ़े छः बजे से साढ़े सात बजे तक सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया सत्संग की अध्यक्षता करते हुए बहन ऊषा जी ने कहा कि जीवन के लिए आध्यत्मिकता की बहुत ही आवश्यकता है जिससे जिन्दगी के लिए एक सही दिशा प्रदान होती है और सहजता से जीवन यापन करने की सीख मिलती है और कहा निरंकार ही सत्य है केवल यही अटल सच्चाई है था भी है भी होवेगा भी रचना खूब रचाई है कि ईश्वर एक है यह सत्य सर्व व्यापक सर्वश्रेष्ठ है और सारी रचना का मालिक है हम सब प्रभु को समर्पित होकर इसका शुक्रिया कर पायेधन निरंकार जी ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️