✍️जो सुख को चाहिए सदा शरण राम की लेह✍️

✍️जो सुख को चाहिए सदा शरण राम की लेह✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत डलमऊ रोड में राकेश कुमार वर्मा जी के यहां जनरल निरंकारी सत्संग का कार्यक्रम आयोजित हुआ सत्संग की अध्यक्षता करते हुए महात्मा *अशरफी लाल जी* ने कहा *समदृष्टि और सबर शान्ति सन्त जनों का गहना है,सन्त जनों का उत्तम जेवर,, हरि इच्छा में रहना है। अगर हमें शुकुन शान्ति देने वाला बनना है तो पहले शुकुन शान्ति खुद में लाना होगा एक अशान्ती वाला कभी किसी को शुकुन शान्ती नहीं दे सकता है सन्तो ने यही संदेश पुरातन समय से देते चले आ रहे हैं और आज भी यही सन्देश दे रहे हैं जो सुख को चाहिए सदा शरण राम की लेह अगर सुख शान्ती हमेशा के लिए चाहिए तो इस अंग संग रहने वाले प्रभु परमात्मा की शरण में रहना होगा जो स्थिर है, अभेद है, अडोल है, अपरिवर्तनशील है सन्त जन हरि इच्छा को ही सर्वोपरि मान कर जीवन जीते हैं ये प्रभु परमात्मा जानने योग्य है इसे सत्गुरु की कृपा से जाना जा सकता है सन्त जन इस प्रभु परमात्मा को जानकर भक्ति करते हैं सभी में इसी का ही रूप देखते हुए सभी के साथ मिलवर्तन और प्यार से ही रहते हैं जिस तरह अपने परिवार में बिना किसी फायदे के उपेक्षा रहित होकर अपनत्व के साथ सभी से प्रेम करते हैं सन्त जन वैसे है एक पिता के हम सब बालक ये प्रभु परमात्मा जिसकी हम सभी सन्तान है एक विश्वबन्धुत्व वाले भाव के साथ रहते हैं इस मौके पर ब्रांच प्रबंधक ज्ञान प्रचारक महात्मा बसन्त लाल जी,राम सुमेर जी,अमर जी,निरज जी ,धीरज जी , राकेश कुमार वर्मा जी और बहनों में कमला जी ,उषा जी , बबिता जी, पूनम जी आदि सैकड़ों की साध संगत मौजूद रही✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️