उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️पुलिया टूटने से गिट्टी से भरा ट्रक पलटा ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित ✍️

✍️ पुलिया टूटने से गिट्टी से भरा ट्रक पलटा ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित ✍️
👉 जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला के पिछवारा कछवाहन पुरवा के पास फतेहपुर मिक्सर प्लांट से गिट्टी लोड करके ट्रक सूची मिक्सर प्लांट की ओर जा रहा था तभी पिछवारा कछवाहन पुरवा पास गिट्टी से लादा ट्रक पुलिया के टूटने से पलट गया । वही ट्रक ड्राइवर नयन और कंडक्टर सनी गांव फतेहपुर दोनों सुरक्षित है। वही जब इस संबंध में जगतपुर थाना प्रभारी बबिता पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है मौके पर सिपाही भेजें गए हैं ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️