उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️जगतपुर खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह के निर्देश में जगतपुर ब्लॉक में नेट परीक्षाएं सकुशल संपन्न हुई✍️

👉जगतपुर खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह के निर्देश में जगतपुर ब्लॉक में नेट परीक्षाएं सकुशल संपन्न हुई👈
✍️निपुण भारत मिशन के प्रभावी 91 बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को निपुण आकलन परीक्षा आयोजित हुई आकलन परीक्षा का पारदर्शी व स्वच्छतापूर्ण आयोजन करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह के निर्देश पर जगतपुर ब्लॉक विभिन्न विद्यालयों में निरीक्षण किया गया। जिसमें बच्चे परीक्षा देते हुए शिक्षकों के कुशल संचालक में पाए गए परीक्षा सरल अप के माध्यम से ली गई और बच्चों ने ओएमआर शीट पर सवालों के जवाब दिए शासन द्वारा निर्देश दिए गए थे कि यह एसेसमेंट टेस्ट पूर्ण प्रदर्शित एवं सुचिता के साथ संपन्न कराएं तथा उसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय रोझाइया भीखम साह में 91% उपस्थिति पाई गई ✍️
✍️ पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️