✍️ विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ✍️

👉विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 👈
👉 जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विद्युत उपखंड के अंतर्गत बिछियावादी ग्राम सभा में बास की बालियों के सहारे चल रहा है कनेक्शन जो की एक हादसे को अंजाम दे सकता है बिलजी विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है जिसमे ग्रामीणों तथा ग्राम प्रधान ने विरोध प्रदर्शन किया और कहा की इससे पहले जो जेई थे उन्होंने इस्तीमेट पास किया था लेकिन वर्तमान जेई चंद्रकेश पटेल ने कहा है कि हमारे पास बजट नहीं है आप किसी मंत्री या विधायक ,सांसद ने निधि से पास करवा ले । ग्रामीणों का कहना है कि जो इससे पहले जेई थे क्या उन्हे विभाग के नियमो की जानकारी नही थी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपू सिंह चौहान का कहना है की एक्सियन, एसडीओ जेई से कई बार शिकायत की गई अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️