उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️बंदर के काटने से महिला हुई घायल✍️

✍️बंदर के काटने से महिला हुई घायल✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️रविवार को सुमन उम्र 42 साल गांव उमरी अपने पारिवारिक जनों के साथ अयोध्या दर्शन करने के लिए गई थी जहां दर्शन करने के दौरान बंदर ने उसे काट लिया जिससे सुमन घायल हो गई। फिर घर वापस आने के बाद सुमन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर में आकर अपना उपचार कराया । वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर के अधीक्षक एलपी सोनकर ने बताया कि एक महिला घायल अवस्था में आई थी। जिसे रेबीज और टीटी का इंजेक्शन लगा दिया गया है तथा उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️