उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️कुएं में गिरने से युवक की मौत✍️

✍️कुएं में गिरने से युवक की मौत✍️
🔴जगतपुर रायबरेली🔴

✍️रायबरेली जिला किस जगह पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिन शनिवार को लगभग 4:00 बजे रामकरन पुत्र राम आसरे निवासी दौलतपुर गांव में ही बने कुएं में अचानक गिर गया तभी परिजनों और 112 पीआरवी के द्वारा युवक को फौरन जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया वही जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर के डॉक्टर मनीष मिश्रा से बात की गई उन्होंने बताया कि एक युवक मृत अवस्था में आया था , वही जब जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय बात की गई तो उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है ✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️