उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️हनुमान जयंती के दिन बंदरों को खिलाया गया बिस्किट और चना✍️

✍️हनुमान जयंती के दिन बंदरों को खिलाया गया बिस्किट और चना✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने प्रथम मिश्रा मेडिकल की ओर से हनुमान जयंती के अवसर पर रामचंदरपुर के पास बाग में बंदरों को खिलाए गए बिस्किट और चना।मंगलवार को प्रथम मिश्रा मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर पंकज मिश्रा की तरफ से हनुमान जयंती के अवसर पर रामचंदरपुर बाग में बंदरों को विकसित किया गया यह मानना है कि बंदरों को हनुमान जी का रूप माना जाता है इसीलिए लोगों की मानता है कि मंगलवार के दिन बंदरों को चने की दाल, बिस्कुट ब्रेड आज का भोग लगवाते हैं✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️