उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️बिजली विभाग और राजस्व की टीम द्वारा उपभोक्ताओं के घर- घर जाकर की आरसी की कार्यवाही✍️

✍️बिजली विभाग और राजस्व की टीम द्वारा उपभोक्ताओं के घर- घर जाकर की आरसी की कार्यवाही ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आज दिन गुरुवार को जगतपुर बिजली विभाग की टीम व ऊंचाहार तहसील की राजस्व टीम के साथ जिन उपभोक्ताओं की आरसी जारी है उनकी वसूली के लिए बिछियावादी ,शंकरपुर, दौलतपुर, पूरब गांव में व्यापक अभियान चलाया गया वही। इस अभियान जेई चंद्रेश पटेल की अगुवाई में किया गया वहीं। इस मौके पर इंद्रमोहन चौरसिया, कमलेश पाल, मोहम्मद माजिद, अभिषेक, नायब तहसीलदार सुजीत कुमार,अमीन रविशंकर आदि लोग मौजूद रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️