उत्तरप्रदेशक्राइमरायबरेली

ऊंचाहार पुलिस के दोहरे चरित्र से लोग परेशान

Fast News UP

Listen to this article

ऊंचाहार पुलिस के दोहरे चरित्र से लोग परेशान

अभय सिंह

ऊंचाहार पुलिस को पैसा दे दिया जाए तो वह पक्ष विपक्ष के बातों को नहीं सुनती है केवल जिस पक्ष से पैसा मिल जाए उसी का पक्ष लेती है जबकि यह काम ऊंचाहार पुलिस के बाएं हाथ का खेल है उसी प्रकार आज मेरे दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता के साथ हुआ है दैनिक समाचार के संवाददाता अपने किसी कार्य से ऊंचाहार गए थे जब वह वापस आ रहे थे तो उनके साथ इटोरा बुजुर्ग टोल टैक्स के मैनेजर ने बदसलूकी की है जब संवाददाता ने बोला उन्होंने अपने लड़की स्टाफ से 1090 पर कॉल करवा कर झूठा इल्जाम लगवाना चाहते थे और 2:40 मिनट शाम को 22/12/ 2023 की बात है टोल टैक्स के मैनेजर ने 1090 के अधिकारियों को जहां पर कैमरा नहीं था वहां बुलाकर रिश्वत दिया और बोला इनको देख लो बहुत बड़े अपने को पत्रकार बता रहे हैं योगी सरकार में से मेरा अनुरोध है कि आपकी सरकार में रिश्वतखोरों की कमी नहीं है केवल सब दिखावा है झूठ को सच और सच को झूठ यह काम 1090 के बाएं हाथ का खेल है और ऊंचाहार पुलिस व टोल टैक्स के मैनेजर का आए दिन या गोरखधंधा से लोग परेशान हैं योगी सरकार में जब पत्रकार परेशान हैं तो जनता क्यों नहीं होगी योगी सरकार इन पुलिस वाले रिश्वतखोरों को तुरंत बर्खास्त करें और टोल टैक्स के मैनेजर ने बोला कि आप कौन से पत्रकार हैं इस तरह के पत्रकार बहुत से आते जाते रहते हैं!


Fast News UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *