उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️छत से गिरकर महिला हुई गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर ✍️

✍️छत से गिरकर महिला हुई गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️

✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत पूरे मोती सिंह निवासी रन्नो देवी पत्नी महेंद्र उम्र 25 वर्ष छत पर कोई काम कर रही थी तभी उनका पैर फिसलने के कारण वह छट से नीचे गिर गई तभी परिजनों के द्वारा उसे निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर लाया गया जहां पर घायल महिला का डॉक्टर लाइक अहमद द्वारा

प्राथमिक उपचार किया गया उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण उसे फौरन जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।वही जब सीएचसी अधीक्षक एलपी सोनकर से बात हुई तो उन्होंने बताया की एक महिला छत से गिरकर घायल अवस्था में आई थी उसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के रेफर कर दिया गया है✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️