उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइल
✍️चडरई टोल टैक्स के पास बाइक-बाइक से हुई जोरदार टक्कर ✍️

✍️चडरई टोल टैक्स के पास बाइक बाइक से हुई जोरदार टक्कर ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️

✍️रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चडरई टोल टैक्स के पास दो बाईकों में आपस में जोरदार टक्कर हो गई ,बाइक सवार बुजुर्ग शीतला प्रसाद s/o देवनारायण उम्र 70 वर्ष गांव रामगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए तभी ग्रामीणों की मदत से 1033 एनएचआई एंबुलेंस पायलेट संजय कुमार व ईएमटी अंजनी कुमार व

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामगढ़ आशु सिंह के द्वार घायल बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया तभी जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर एलपी सोनकर से बात हुई थी उन्होंने बताया कि एक बुजुर्ग युवक घायल अवस्था में आया था प्रथमिक उपचार कर दिया गया✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️