Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
फतेपुर मोहलिया के पास ट्रक और कार से हुई टक्कर

रायबरेली जिला के जगतपुर के फतेपुर मोहलिया के नेशनल ढाबा के कदम पुलिया के पास कल रात ट्रक सवार से कार सवार की हुई टक्कर कार सवार हुआ गंभीर रूप से घायल , कार सवार युवक को 108 एंबुलेंस की सहायता से जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है इलाज , इलाज के दौरान डॉक्टर लाइक अहमद ने कार सवार युवक की हालत गंभीर देखते हुए कार सवार युवक को फौरन जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️