✍️जगतपुर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पासबुक प्रिंटर मशीन खराब होने के कारण ग्राहक परेशान ✍️

✍️जगतपुर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पासबुक प्रिंटर मशीन खराब होने के कारण ग्राहक परेशान ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️

✍️रायबरेली जिला के जगतपुर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा में ग्राहकों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिले पा रही है पासबुक प्रिंटर की समस्या से ग्राहक परेशान है। महीनो से या तो प्रिंटर खराब रहता है या काम के समय बंद मिल जाता है।स्थानीय निवासी विमल ने बताया है कि वे कई बार पासबुक प्रिंट करने आते हैं लेकिन हर बार निराश होकर वापस लौटना पड़ता है कुलदीप ने कहा कि बैंक में सेफ केबिन नहीं है केवाईसी जैसे छोटे कामों के लिए भी बार-बार आना पड़ता है

कर्मचारियों का रवैया भी सहयोगात्मक नहीं है शाखा प्रबंधक दत्त प्रसाद चौहाड ने बताया प्रिंटर खराब होने के कारण। उनके अनुसार प्रिंटर में केवल पतला पेपर ही चल सकता है ग्राहक एक साथ कई पेपर डाल देते हैं कई बार फोटो स्टेपलर किए हुए पेपर डालते हैं इससे मशीन जाम हो जाती है वहीं ग्राहकों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है की बैंक में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️