हीरो एजेंसी मालिक के काले कारनामे का खुलासा

हीरो एजेंसी मालिक के काले कारनामे का खुलासा
विकासखंड जगतपुर में हीरो एजेंसी श्री कृष्णा ऑटो सेल्स के मालिक केशव प्रसाद अग्रहरि आय दिन ग्राहकों के मोटरसाइकिल के क्लेम में ग्राहक को पागल बनाने का काम केशव प्रसाद अग्रहरि के बाएं हाथ का खेल हालांकि हाल ही में एक दैनिक समाचार के संवाददाता की मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया जो क्लेम के लिए मोटरसाइकिल एजेंसी में भेजा वैसा ही किया जैसा पहले ग्राहकों के साथ करते थे संवाददाता अभय सिंह की गाड़ी का क्लेम में ₹3200 का
खर्च आया और बीमा कंपनी से 4940 रुपए पास करवा लिया आय दिन यही गोरख धंधा चल रहा है जब इस संबंध में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर शाश्वत पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जैसा उन्होंने मोटरसाइकिल दिखाई है उसी प्रकार से मेरा सर्वेयर क्लेम किया है यदि आपके पास एक्सीडेंट के समय की मोटरसाइकिल की फोटो हो तो मुझे भेज दो मैं आगे की कार्यवाही करता हूं।
अभय सिंह की रिपोर्ट
This fake news and also by fake reporter or this fake news app,
Government take action to such type fraudent
Dear Ashish,
please provide the avidance
shivendra singh
chief editor fast news up
mo-9651157999