बैरीहार ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान के घर की सोभा बढ़ा रही है पंचायत भवन की कुर्सी मेज और अलमारी और दरी

पूर्व प्रधान के घर की सोभा बढ़ा रही है 43687 रुपए की पंचायत भवन की कुर्सी मेज और अलमारी
जगतपुर –ग्राम पंचायत बैरीहार में चुनाव हुए लगभग 2 वर्ष बीत चुके है,लेकिन पूर्व प्रधान ने अभी तक 2016-2017 में क्रय कि गई पंद्रह फाइवर कुर्सी,एक ऑफिस टेबल ,दो मूविंग चेयर,एक दरी,तथा एक अलमारी जो तिरालिस हजार छह सौ सतासी रुपए में ग्राम पंचायत बैरी हार के नाम से की गई थी, लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी उसका अता पता नहीं है,इस प्रकरण के बारे में जब बैरी हार के ग्राम प्रधान करन बहादुर सिंह से पूछा गया तो प्रधान ने बताया कि पूर्व प्रधान द्वारा चार्ज में इस प्रकार का कोई सामान नहीं दिया है,जबकि मेरे द्वारा कि हुई पुरानी शिकायत में बताया गया है कि 2016-2017 क्रय कुर्सी मेज प्रधान के आवास में सुरक्षित रखी है,
अब देखने की बात यह है कि खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी पूर्व प्रधान से कुर्सी मेज और अलमारी पंचायत भवन में कब रखवाते है यदि नही रखवाते है तो 43687 रूपए ग्राम पंचायत के खाते में कब वापस करवाते है,।
आख़िर सरकारी धन का दुरपयोग कब तक होगा,