Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️आवारा कुत्ते ने किया मासूम को घायल ✍️

✍️जगतपुर रायबरेली ✍️
✍️जगतपुर रायबरेली आवारा कुत्तों का आतंक इस प्रकार हो गया है कि मासूम बच्चों को घर से बाहर निकलना भी दुर्लभ हो गया है यह घटना जगतपुर विकासखंड के ओमनगर की है जहा एक मासूम को आवारा कुत्तों के द्वारा घायल कर दिया गया जब परिजनों ने देखा तो आनन फानन जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए घायल मासूम का नाम आस्था तिवारी पुत्र शैलेंद्र कुमार तिवारी निवास ओमनगर है जब उसे जगतपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तो मासूम गंभीर अवस्था में थी जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है घायल के चेहरे पर लगभग 6 टांके लगे है जब इस संबंध में डॉ सत्यपाल सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मासूम खतरे से बाहर है✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️