✍️गोठांव गांव में श्री चल रही रामकथा के सातवें दिन पं. सौरभ महाराज ने राम वनगमन प्रसंग और केवट संवाद सुनाकर श्रोताओं को किया भाव विभोर ✍️

✍️गोठांव गांव में श्री चल रही रामकथा के सातवें दिन पं. सौरभ महाराज ने राम वनगमन प्रसंग और केवट संवाद सुनाकर श्रोताओं को किया भाव विभोर ✍️
केवट की बात सुनकर, राम प्रसन्न हो जाते हैं और केवट को चरण धोने की अनुमति देते हैं
गुरु के बिना जीवन अधूरा : पंडित सौरभ जी महाराज
क्रासर…भगवान राम और केवट के बीच गंगा पार करने की शर्त
✍️रायबरेली। जिले के राही विकास क्षेत्र के गोठांव गांव में चल रही श्री राम कथा के सातवें दिन प्रख्यात कथावाचक पंडित सौरभ जी महाराज ने संगीतमय श्री रामकथा सुनाते हुए कहा कि हर भक्त को भक्ति और समर्पण की भावना रखनी चाहिए। गुरु की महिमा का विस्तार से कथा सुनाई और कहा कि गुरु के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने बताया कि रामकथा में केवट संवाद एक महत्वपूर्ण प्रसंग है, जिसमें केवट निषादराज भगवान राम से गंगा पार करने के लिए कहता है, लेकिन एक शर्त पर: पहले राम के चरण धोए जाएँ। भगवान राम, लक्ष्मण और सीता वनवास के लिए गंगा नदी के किनारे पहुँचते हैं, तो निषादराज केवट को बुलाते हैं ताकि वे नदी पार कर सकें। केवट भगवान राम को नाव में चढ़ने से मना कर देता है और कहता है कि वह पहले भगवान राम के चरण धोना चाहता है। केवट की बात सुनकर, राम प्रसन्न हो जाते हैं और केवट को चरण धोने की अनुमति देते हैं। चरण धोने के बाद, केवट राम, लक्ष्मण और सीता को नाव में बैठाकर गंगा नदी पार करा देता है। केवट भगवान राम से उतराई लेने से मना कर देता है और कहता है कि वह भगवान से भवसागर (दुनिया) पार करने की इच्छा रखता है। श्रीराम कथा के सातवें दिन समापन के अवसर पर मुख्य यजमान प्रताप बहादुर सिंह दीपू पत्नी रीमा सिंह, साथ में श्री नारायण सिंह पत्नी सुधर्मा सिंह ने भगवान श्री रामजी की पूजा अर्चना करके राम lकथा का शुभारंभ कराया। रामकथा विश्राम व नवरात्रि के दूसरे दिन श्रोताओं की उपस्थित में
महिलाओं पुरुषों बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी। संगीतमय राम कथा सुनने के लिए गांव पूरे जुगराज पुरवा, मोहद्दीनपुर, इकछनिया, सेमरा, मौहरी आदि क्षेत्रों से श्रोता देर शाम तक पंडाल में जमे रहे। पंडित सौरभ महाराज के आध्यात्मिक राम नाम के भजनों पर महिलाएं बच्चे पुरुष सभी झूम उठे। इस अवसर पर सेमरा के ग्राम प्रधान चंदन सिंह, भदोखर के डीपी सिंह, इटौरा बुजुर्ग से बाबा संतलाल, मौहरी से दिनेश यादव एडवोकेट, सहित देवराज सिंह, गांव निवासी उमानाथ सिंह नन्हे, कड़े बहादुर सिंह,शिव सिंह, महेंद्र सिंह भोले,अशोक सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, राम शंकर सिंह, शिव कुमार सिंह, भगवत प्रताप सिंह, लघु
सिंचाई विभाग के लिपिक संतोष सिंह, बरदानी सिंह, विनोद सिंह, रमेश बहादुर सिंह पिंटू ,अमोल सिंह राठौर ,सत्यम सिंह, काशी नरेश सिंह, शिव मोहन सिंह, बुधेंद्र प्रताप सिंह भुल्ली, सौरभ प्रताप सिंह संदीप, पशुपति नाथ सिंह,आदित्य रौनक, ज्ञान प्रकाश सिंह, आशीष सिंह, आशुतोष सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे। फोटो परिचय : गोठांव गांव में राम कथावाचक पं.सौरभ जी महाराज को भगवान श्री राम की छवि भेंट करते बीपी सिंह ✍️
✍️ पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️