✍️मां दुर्गा की आरती में उमड़े सैकड़ो श्रद्धालुओं भजन कीर्तन से गूंज मंदिर परिसर ✍️

✍️मां दुर्गा की आरती में उमड़े सैकड़ो श्रद्धालुओं भजन कीर्तन से गूंज मंदिर परिसर ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत शंकरपुर स्थित सिद्ध श्री पीठ दुर्गा मंदिर में सोमवार की शाम भक्तों की भारी भीड़ जुटी। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की आरती में भाग लिया। पूरा वातावरण जय अंबे गौरी मैया, जय श्यामा गौरी मैया के जय कारे से भक्तिमय हो गया। मंदिर के पुजारी शिव बहादुर बाजपेई ,शिवम बाजपेई ने आरती का आयोजन किया। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा से सुख समृद्धि की कामना की कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य

व्यक्ति भी शामिल हुए राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला महासचिव रायबरेली दीपक कुमार ,अमित कुमार, रवि बाजपेई,पत्रकार रितिक तिवारी,आशीष वाजपेई, सत्यम तिवारी समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे ।भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय के निर्देश पर मंदिर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई उप निरीक्षक पंचम लाल सोनकर, अमन कुमार, कांस्टेबल रवि ,पवन कुमार ,महिला कांस्टेबल अर्चना समेत पुलिस बल तैनात किया गया। श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की विशेष पूजा और अर्चना की इस आयोजन से पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल छाया रहा ✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️