✍️जगतपुर सीएचसी में एक्सरे ठप: वोल्टेज की समस्या से मरीज परेशान✍️

✍️जगतपुर सीएचसी में एक्सरे ठप: वोल्टेज की समस्या से मरीज परेशान✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️

✍️जगतपुर विकास क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जगतपुर में मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।पिछले एक हफ्ते से एक्सरे मशीन बंद पड़ी है, कारण—कम वोल्टेज की समस्या।मरीज कौशल, सचिन, सुरेश, रामकिशोर और रामरती रोज अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं।इनमें कुछ को चोट लगी है तो कुछ को डॉक्टर ने एक्सरे की सलाह दी थी।रामरती के पैर में सूजन है, लेकिन एक्सरे न होने से सही इलाज नहीं हो पा रहा।रामकिशोर ने बताया कि वह तीन बार आ चुके हैं, हर बार “मशीन नहीं चल रही” कहकर लौटा दिया जाता है।सुरेश बोले—निजी सेंटर बहुत महंगे हैं, गरीब मरीज कहां जाए?अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मशीन न्यूनतम 220 वोल्ट पर चलती है,

लेकिन सप्लाई इससे काफी कम है।बिजली विभाग को कई बार सूचना दी जा चुकी है, मगर समाधान नहीं हुआ।डॉक्टरों का कहना है कि तकनीकी दिक्कतों के कारण वे चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे।कई मरीज बिना जांच कराए ही वापस जा रहे हैं, जिससे बीमारियों के बिगड़ने का खतरा है।स्थानीय लोगों में भी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नाराजगी बढ़ रही है।सीएचसी प्रभारी ने कहा है कि जल्द समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।मरीजों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी, तो वे आंदोलन करेंगे✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️