उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार

✍️प्रतिदिन योग करे निरोग रहे छात्र-छात्राएं और सभी अपनी मस्तिष्क शारीरिक क्षमता बढ़ाए और देश के स्वस्थ एवं अच्छे नागरिक बने: हरिचन्द्र बहादुर सिंह✍️

Fast News UP

Listen to this article

 

✍️प्रतिदिन योग करे निरोग रहे छात्र-छात्राएं और सभी अपनी मस्तिष्क शारीरिक क्षमता बढ़ाए और देश के स्वस्थ एवं अच्छे नागरिक बने: हरिचन्द्र बहादुर सिंह✍️

👉योग को प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करना आवश्यक है: लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार 👈

👉 डॉक्टरों के पास चक्कर नहीं लगाने हैं तो योग से नाता जोड़े: व्यायाम शिक्षक संतोष कुमार सिंह👈

‼️जगतपुर, रायबरेली‼️

✍️ 21 जून, 11 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन अद्भुत,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 1857 क्रांति के अमर महानायक राणा बेनी माधव सिंह की धरती पर स्थित राणा बेनी माधव सिंह स्मारक इंटर कॉलेज शंकरपुर में कॉलेज के प्रबंधक, राणा बेनी माधव सिंह स्मारक समिति शंकरपुर के अध्यक्ष, पूर्व एसबीआई डायरेक्टर  हरिचन्द्र बहादुर सिंह ने सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया । इस मौके पर कालेज कमेटी के पदाधिकारी एवं राना समिति शंकरपुर के कोषाध्यक्ष  समर बहादुर सिंह,  छेदीलाल यादव भी मौजूद रहे। व्यायाम शिक्षक  संतोष कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं और उपस्थित सभी लोगों को योग एवं व्यायाम करवाएं । माइक द्वारा दिशा निर्देश देकर दो दर्जन भर से अधिक योग एवं व्यायाम की जानकारी और उनसे शरीर के विभिन्न अंगों में होने वाले लाभों के बारे में भी बताया। प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया कि वह प्रातः प्रतिदिन योग को अपने जीवन शैली में शामिल करें और स्वस्थ रहें। कॉलेज के प्रबंधक  हरिचन्द्र बहादुर सिंह ने छात्र-छात्राओं और उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया कि वह छोटी-मोटी बीमारियों से ग्रस्त रहते हैं जिसके चलते अनायास डॉक्टरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं थोड़े से समय को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और स्वस्थ रहें क्योंकि यह स्वास्थ्य ईश्वर का दिया हुआ वरदान है इसे नशा या नशीली वस्तुओं में मत घोले। विशेष कर छात्र-छात्राओं को योग की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए इससे स्मृति भी मजबूत होती है और पढ़ा-लिखा भी याद रहता है जो कि उनकी सफलता में साथ देता है। राणा समिति के कोषाध्यक्ष श्री समर बहादुर सिंह ने भी योग में हिस्सा लिया एवं सभी से नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया। व्यायाम शिक्षक संतोष कुमार सिंह ने उपस्थित सभी जन समूह को योग के महत्व के बारे में बताया और कहा दैनिक जीवन दिनचर्या में योग शामिल करना चाहिए योग करने से हमारे शरीर में किसी भी तरह के विकार नहीं रुकते हैं और हम स्वस्थ रहते हैं और बीमारी के कारण डॉक्टर के पास भी चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं इस बारे में जागरूक करते हुए कार्यक्रम को संचालित किया एवं कार्यक्रम के अंत में प्रतिज्ञा भी दिलवाई। छात्र-छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पोस्टरो पर विभिन्न प्रकार के चित्र और आलेखन बनाकर सजाया। उपस्थित बाबा के गगनचुंबी उद्घोषो से मानो वातावरण बहुत ही रमणीय बन गया। राष्ट्रगान के पश्चात जयकारे लगाए गए इस मौके पर सी एल यादव, विभूत नारायण पांडे, त्रिलोकीनाथ, कविश कुमार, वीरेंद्र सिंह, अनिलसिंह, एडवोकेट मनीष श्रीवास्तव, सूर्यभान सिंह, अमिताभ द्विवेदी, अरुण कुमार, देवेंद्र सिंह, चंद्रभूषण पटेल अमरनाथ सिंह, धीरजसिंह, देवेंद्र सिंह, सुदर्शन सिंह आदि मौजूद रहे✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️


Fast News UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *