उत्तरप्रदेशक्राइमरायबरेली
पिकअप ने मारी टक्कर एक ही परिवार की तीन युवतियां घायल।

पिकअप ने मारी टक्कर एक ही परिवार की तीन युवतियां घायल।जोरदार टक्कर लगने से पिकअप भी पलटी।
रायबरेली ,सेरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवनगर निवासिनी मनीषा पुत्री सरोज कुमार उम्र (लगभग 19 वर्ष) ,रेशमा पुत्री वेद कुमार उम्र (लगभग 15 वर्ष) शिव कुमारी पुत्री भगवती प्रसाद उम्र( लगभग 23 वर्ष )को पिकअप ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी
तीनो युवतियाँ टक्कर लगने से बुरी तरह से जख्मी हो गई ।जिन्हें आनन-फानन में झाऊखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रायबरेली को रिफर किया गया। तीनों युवतियों का इलाज जिला अस्पताल रायबरेली में चल रहा है।