उत्तरप्रदेशक्राइमदेशरायबरेलीलाइफस्टाइल
सड़क पर घूम रहे आवारा गोवंश को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसा*

*सड़क पर घूम रहे आवारा गोवंश को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसा* 
आज सुबह सूरज की किरणें जगतपुर के गरीब परिवार के लिए दुख का संदेश लेकर आई जगतपुर रायबरेली रोड पर घर के बाहर सो रहे हैं आयुष पुत्र राजेश निवासी मनोहरगंज को भूसी लगे ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत मौके पर हो गई । वही बगल में बचान मिश्रा टीवी वाले के मकान मे ट्रक घुस गया जिससे मकान पुरी तरह से छतिग्रस्त करते हुए ट्रक रुक गया ।। साथ ही साथ दो गायों को भी ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई 18 साल के आयुष की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है ।।
कुलदीप तिवारी की रिपोर्ट